Doordrishti News Logo

जोधपुर: शराब के नशे में फंदा लगाकर की खुदकुशी

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: शराब के नशे में फंदा लगाकर की खुदकुशी।शहर के सांगरिया स्थित महावीर नगर में एक युवक शराब के नशे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। उसके मामा की तरफ से बासनी थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

जोधपुर: स्कूटी पर अवैध शराब ले जाते पकड़ा,आरोपी गिरफ्तार

बासनी पुलिस ने बताया कि मूलत: उत्तरप्रदेश के हमीरपुर हाल सांगरियां स्थित महावीर नगर निवासी राजकिशोर पुत्र लखनलाल ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भांजा 26 वर्षीय संतोष यहां जोधपुर में मजदूरी करता था। साथ ही वह सांगरिया महावीर नगर में साथ रहता था। उसने शराब के नशे में कमरें में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।