जोधपुर: चौबदार युवा विकास समिति ने किया प्रतिभाओं सम्मान
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: चौबदार युवा विकास समिति ने किया प्रतिभाओं सम्मान। रविवार को कौम चोबदार युवा विकास समिति के तत्वावधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विशेष रूप से परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार विद्यार्थियों को मोमेंटो व सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक़ मुख्य अतिथि,कांग्रेस जिलाध्यक्ष(उत्तर)सलीम खान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष (दक्षिण) नरेश जोशी,समाज सेवी रफ़ीक़ कारवाँ अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समिति के सरपस्त रमजान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता ने की।
समिति अध्यक्ष साबिर खान,सचिव रज़ा मुराद,कोषाध्यक्ष सीए मोहम्मद कासिफ,गुलाम गोस मर्दे मुजाहिद ने अतिथियों और आगंतुकों का स्वागत किया। अतिथियों बच्चों को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र दे कर उनका उत्साहवर्धन किया।
जोधपुर: चचेरे भाई की हत्या का आरोपी नहीं लगा हाथ,मोबाइल घर छोड़ कर भागा
इस अवसर पर समाज की सैकणों महिलाओं व पुरुषों शिरकत की। समिति के सदस्यों ने सभी अतिथियों और उपस्थित गणमान्य नागरिकों का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया।