जोधपुर: कार वाश सेंटर से बाल श्रमिक कराया मुक्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: कार वाश सेंटर से बाल श्रमिक कराया मुक्त। शहर की रातानाडा पुलिस ने कार वाश सेंटर पर कार्य कर रहे एक बालश्रमिक को मुक्त करवा कर सुधार गृह में दाखिल करवाया। इस बारे में संचालक के खिलाफ जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

जोधपुर: खेत से घर से लौटते ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

रातानाडा पुलिस थाने के एसआई भंवरसिंह को मुखबिरी सूचना मिली कि पीडब्ल्यूडी रोड पर एक कार वाश सेंटर पर बच्चे से काम करवाया जा रहा है,इस पर वे वहां पहुंचे। तब एक बालक को काम करते पाया। इस पर उसे बाल श्रम से मुक्त करवाया गया। संचालक मदेरणा कॉलोनी निवासी ललित पुत्र संपत लाल के खिलाफ जेजे एक्ट में प्रकरण बनाया गया।