Doordrishti News Logo

जोधपुर: कारखाने में बालश्रम पकड़ा बच्चे को कराया मुक्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: कारखाने में बालश्रम पकड़ा बच्चे को कराया मुक्त। बासनी औद्योगिक क्षेत्र सांगरिया में एक कारखाने में कार्य करते बालक को पुलिस ने बालश्रम से मुक्त करवाया। मालिक के खिलाफ जेजे एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

जोधपुर: खेत पर कार्य करते करंट लगने से दो कृषकों की मौत

बासनी थाने के एसआई सुरेश कुमार को सूचना मिली कि सांगरिया स्थित सूर्यवंशी मैन्युफेक्चरिंग में बच्चे से श्रम करवाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने वहां रेड दी। वहां कार्य कर रहे एक बच्चे को मुक्त करवाया गया। कारखाने के मालिक राजकुमार सुथार के खिलाफ जेजे एक्ट में प्रकरण बनाया गया।

Related posts: