जोधपुर: समन्वय धाम में गुरुपूर्णिमा पर चरणपादुका पूजन 10 को
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: समन्वय धाम में गुरुपूर्णिमा पर चरणपादुका पूजन 10 को।भारतीय संस्कृति की गुरु-शिष्य परंपरा का निर्वहन करते हुए,कमला नेहरु नगर स्थित समन्वय धाम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर 10 जुलाई को गुरु स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि, संस्थापक भारतमाता मंदिर हरिद्वार के श्रीवास में गुरु पूजन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार बेस्ड ओटीपी की अनिवार्यता 15 से
समन्वय परिवार के रघुनाथ सांखला ने बताया कि इस विशेष अवसर पर सैकड़ों गुरुभक्त एकत्र होकर अपने गुरु के प्रति श्रद्धा,भक्ति और कृतज्ञता व्यक्त करेगे। कार्यक्रम की शुरुआत प्रात: 9 बजे शिव मंदिर में अभिषेक से होगी। इसके पश्चात 9:30 बजे सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। 11:30 बजे गुरु पादुका पूजन एवं आरती होगी। इस पूजन में श्रद्धालु गुरुचरणों का पूजन करेंगे।
