जोधपुर: उम्मेद अस्पताल में मनाया स्तनपान सप्ताह
1 से 7 अगस्त तक कई कार्यक्रम होंगे
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: उम्मेद अस्पताल में मनाया स्तनपान सप्ताह। शुक्रवार को उम्मेद अस्पताल के ऑडिटोरियम में डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के पीडियाट्रिक विभाग की ओर से स्तनपान सप्ताह (1 से 7 अगस्त)के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ.बीएस जोधा थे। अतिथियों में डॉ बीडी गुप्ता,डॉ डीआर डाबी,डॉ मुकेश गुप्ता,डॉ अनुराग सिंह थे।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बीएस जोधा ने कहा कि आज के समय मां अपने बच्चों को स्तनपान करना ही भूल गई है। जबकि बच्चे के लिए यही सबसे जरूरी है पोषक तत्व है। शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ राकेश जोरा ने बताया कि स्तनपान हर बच्चे का अधिकार है और सभी माताओं को अपने नवजात शिशु को स्तनपान करवाना चाहिए।
डॉ बीडी गुप्ता और डॉ मुकेश गुप्ता ने स्तनपान के फायदों के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया। अस्पताल अधीक्षक डॉ मोहन मकवाना ने स्तनपान को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। अतिरिक्त प्राचार्य व शिशुरोग यूनिट प्रभारी.अनुराग सिंह ने स्तनपान के फायदे बताए। मंच का सञ्चालन डॉ एसके विश्नोई एवं डॉ श्यामा चौधरी ने किया।
जोधपुर:एमडीएमएच को अंगदान महादान अभियान में राज्य में दूसरा स्थान
कार्यक्रम में डॉ मनीष पारख,डॉ सुनील कोठारी,डॉ सुरेश वर्मा,डॉ संदीप चौधरी,डॉ विष्णु गोयल,डॉ विकास कटेवा,डॉ भारतेंदु,डॉ महिपाल मोजूद थे। डॉ रघुनाथ ने स्तनपान सप्ताह की रूपरेखा तैयार की। नर्सिंग अधिकारी विजेंद्र मेड़तिया,इमरान खान और गजेन्द्र शेखावत ने स्तनपान सप्ताह के सञ्चालन में अपना पूरा योगदान दिया। स्तनपान सप्ताह के तहत अगले सात दिवस तक स्तनपान पर व्याख्यान,स्तनपान प्रदर्शनी, स्तनपान जागरूकता रैली,रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता रखी जाएगी इस कार्यक्रम में सभी डॉक्टर और नर्सिग अधिकारी भाग लेंगे।