Jodhpur: Blood donation camps organized in medical college hospitals

जोधपुर : मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में लगे रक्तदान शिविर

– आपरेशन सिंदूर

जोधपुर(डीडीन्यूज),मेडिकल कॉलेज के अस्पतालों में लगे रक्तदान शिविर। अपरेश सिंदूर के बाद वर्तमान आपदा स्थिति के मद्देनजर मेडिकल कॉलेज द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इस संस्थान के कर्मचारीयों, विद्यार्थियों एवं चिकित्सकों ने रक्तदान किया।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व नियंत्रक डॉक्टर बीएस जोधा ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में अब तक लगभग 45 यूनिट रक्त का संग्रहण किया गया है। इसमे कर्मचारी,चिकित्सक एवं विद्यार्थियों ने प्रोत्‍साहित होकर भाग लिया।

आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए रेलवे अस्पताल में मॉक ड्रिल

इसके अतिरिक्‍त मथुरादास माथुुुर, महात्‍मा गांधी,उम्‍मेद अस्‍पताल मे भी ब्‍लड डोनेशन का आयोजन किया गया जिसमे 110 यूनिट रक्‍त संग्रहण किया गया। आमजन से भी अपील है कि इस आपातकालीन स्थिति में रक्‍त दान शिवरों में अपना रक्‍तदान करें। इन अस्पतालो में आमजन के लिए 24 घंटे रक्तदान करने की सुविधा उपलब्ध है।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।