प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण में शामिल होंगे जोधपुर भाजपा कार्यकर्ता

जयपुर के रवाना हुए कार्यकर्ता

जोधपुर,प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण में शामिल होंगे जोधपुर भाजपा कार्यकर्ता। राजस्थान प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद मदन राठौड़ के 3 अग्रस्त को जयपुर कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे।

यह भी पढ़ें – अवैध बजरी से भरे दो डम्पर जब्त, दो मामले दर्ज

इस अवसर पर भाजपा जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के नेतृत्व में भाजपा के दायित्ववान पदाधिकारी व कार्यकर्ता समारोह में भाग लेने के लिये देर रात्रि को वाहनों से जयपुर के लिये प्रस्थान किया। जिसमें जिला पदाधिकारी,मण्डल,मोर्चा,जनप्रतिनिधि सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता समारोह में भाग लेंगे।