आज से पुनः चलेगी जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस
दोहरीकरण कार्य से प्रभावित रेल सेवाएं होने लगी सामान्य
जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के कुचामन से बोरावड़ तक रेल दोहरीकरण कार्य पूरा होने पर जोधपुर-फुलेरा खंड पर रेल यातायात अब सामान्य होने लगा है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि बोरावड़ से कुचामन के मध्य 19.8 किलोमीटर रेलखंड पर दोहरीकरण कार्य के कारण 7 मार्च से रेल यातायात प्रभावित था जिसके तहत कुछ गाड़ियों को रद्द,आंशिक रद्द और परिवर्तित मार्गों से चलाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि इस खंड पर दोहरीकरण कार्य पूरा होने के पश्चात गुरुवार से इस खंड पर रेल यातायात सुचारू होने लग जाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि इस खंड पर दोहरीकरण कार्य के कारण 7 मार्च से रद्द की गई गाड़ी संख्या 14813 जोधपुर-कोटा- भोपाल (प्रतिदिन)एक्सप्रेस गुरुवार से पुनः संचालित की जाएगी। इसके अलावा जोधपुर से चलकर वाराणसी जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस भी शुक्रवार से अपने पूर्व निर्धारित मार्ग और समय सारणी के अनुसार संचालित की जाएगी। वरिष्ठ मंडल
वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद जोधपुर से चलकर इंदौर जाने वाली गाड़ी संख्या 12466 जोधपुर-इंदौर रणथंभोर एक्सप्रेस भी बुधवार से जोधपुर से संचालित की गई। यह गाड़ी दोहरीकरण कार्य के कारण जोधपुर से जयपुर के मध्य आंशिक रद्द की गई थी। उन्होंने बताया कि गाड़ियों का अपने निर्धारित मार्ग से पुनः संचालन शुरू होने से होली पर यात्रियों को आवागमन में बड़ी सुविधा प्राप्त होगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews