जोधपुर: भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ आयोजन

जोधपुर(डीडीन्यूज),भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ आयोजन। चांदपोल के बाहर श्रीरामेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर मे 11से 17मई तक रोजना श्रीमद् भागवत साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का आयोजन दोपहर 3:30 से 6:30 बजे तक किया रहा हैं।

कथावाचक पंडित प्रमोद शास्त्री के मुखारविंद से व्यास पीठ से भगवान दीनानाथ विष्णुजी के विभिन्न अवतारों का वर्णन किया जा रहा है।
भागवत सेवा कुटुम्ब जोधपुर के तत्ववधान मे आयोजिए श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में शास्त्री ने बताया कि सनातन धर्म बहुत पुराना है। भगवान ने स्वयं कई अवतार लेकर मनुष्यों को धर्म का ज्ञान कराया और सही जीवन शैली क़ी जानकारी अपने लीलाओं के माध्यम से दी।

कमरे में लगी लोहे की एंगल से युवक ने लगाया फंदा

इस मोके पर भजन कीर्तन प्रतिदिन आयोजित हो रहा है। रामेश्वर नाथ सिद्ध पीठ मे कृष्ण लीलाओं का बारीकी के साथ वर्णन किया, भक्तजनों ने धर्ममय माहौल मे भगवान क़ी कथा रस्सावादन किया। प्रतिदिन आरती,विशेष श्रंगार व प्रसाद क़ी व्यवस्था क़ी गई। मंदिर के पुजारी संजीव व संजू बाबूलाल, कन्हैयालल सहित सैकड़ो भक्तजन मौजूद थेl