जोधपुर: स्कूटी पर अवैध शराब ले जाते पकड़ा,आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: स्कूटी पर अवैध शराब ले जाते पकड़ा, आरोपी गिरफ्तार। शहर के भीतरी क्षेत्र मकराना मोहल्ला में पुलिस ने संदिग्ध स्कूटी सवार को रुकवा कर गाड़ी की तलाशी ली। गाड़ी की डिक्की में अवैध रूप से बीयर की बोतलें और केन रखे हुए थे। जिस पर स्कूटी सवार को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया गया।
जोधपुर: चोर दिन में ले गए पांच लाख का सोना,डेढ़ किलो चांदी के आभूषण
सदर कोतवाली पुलिस थाने के हैडकांस्टेबल मनोज कुमार मकराना मोहल्ला में गश्त कर रहे थे। तब एक संदिग्ध स्कूटी सवार को रोका गया। गाड़ी की तलाशी में 8 बोतल बीयर एवं छह केन बीयर के मिले। इस पर स्कूटी सवार जैसलमेर के फलसूंड हाल पावटा सी रोड पर किराए पर रहने वाले रावल सिंह को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया।