जोधपुर: 14 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में निकलेगी भव्य तिरंगा रैली

आज की बैठक में हुई तैयारियों की समीक्षा

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: 14 अगस्त को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में निकलेगी भव्य तिरंगा रैली। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्यि में आयोजित होने वाली भव्य तिरंगा रैली की तैयारियों को अन्तिम रूप देने के लिये जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पालीवाल के निर्देशानुसार भाजपा प्रधान कार्यालय में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में रैली की अंतिम तैयारियों,मार्ग निर्धारण,जनसंपर्क योजनाओं और जिम्मेदारियों के बंटवारे को लेकर अन्तिम रूप दिया गया।

यह भी पढ़िए – युवक ने फंदा लगाकर दी जान

भाजपा संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि बैठक जिला महामंत्री प्रतिपाल सिंह वालेचा,ओमप्रकाष दैया,गौरव जैन,कार्यक्रम संयोजक शिव कुमार सोनी,सह-संयोजक वरूण धाणदिया,पवन वैष्णव,जिला उपाध्यक्ष रवि गहलोत,मनीष पुरोहित,सम्पत भाटी मंचासीन थे। बैठक में 14 अगस्त को आयोजित भव्य तिरंगा रैली में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोड़ने का आह्वान किया।

सोशल मीडिया पर राष्ट्र के प्रति अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि इस तिरंगा रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिये कार्यकर्ता अपने- अपने बूथ क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को रैली में शामिल होने का निमंत्रण दें। बैठक में गीता भाटी,गिरवर सिंह, माधवी सिंह सोलंकी,राकेष बागरेचा,चन्द्रेश लोढा, घनश्याम वैष्णव,नीलम माहेश्वरी, कैलाश गौड़,अजय त्रिवेदी,सीमा भुवन माथुर,अरविन्द सांखला,चक्रेश मेहता, निखिल टाक,आषुतोष बोड़ा,गणपत सागर,तरूण भाटी,गीता कंवर राजपुरोहित,विकास सामारिया,लक्ष्मण सिंह भाटी,अरविन्द पुरोहित,पंकज भाटी, हरीसिंह पंवार,घनश्याम पंवार,सन्नी हंस,मोहन नायक,अनिल कुमार प्रजापत, विनोद कुमार दायमा,पदम सिंह कच्छवाह,पंकज शर्मा,कुलदीप जांगिड, जगदीश नायक,आनन्द परिहार,निखिल टाक,अमित परिहार,डूंगरसिंह, थानाराम प्रजापत,सागर जोशी,प्रमोद गोड़,मेघसिंह, सुरेश गुर्जर,राकेश परिहार,सीमा सोलंकी, कैलाष चन्द्र परिहार,शैतानसिंह सिंघाटिया, भुवेश व्यास,चन्द्रशेखर प्रजापत,लक्ष्मण बंजारा,गणपत खींची,प्रकाश मेवाड़ा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।


विज्ञापन के लिए 9414135588 पर संपर्क कीजिए