जोधपुर: शातिर वाहन चोर पकड़ा
- बीकानेर से रात को आता
- दिन में रैकी कर गाड़ियां चुरा ले जाता
- छह वारदातें कबूली
- गाड़ी खरीददार को भी पकड़ा
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: शातिर वाहन चोर पकड़ा। शहर की उदमय मंदिर पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी के एक प्रकरण का खुलासा करते हुए शातिर वाहन चोर को पकड़ा है। आरोपी बीकानेर से रात के समय में आता और यहां दिन में रैकी कर वाहन चुरा कर ले जाता। आरोपी ने अब तक छह वारदातें करना कबूल किया है। जिसमें चार वारदातें बीकानेर में की हैं। पुलिस ने साथ में चोरी की गाड़ी खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है। शातिर वाहन चोर के खिलाफ अब तक 54 प्रकरण वाहन चोरी एवं धोखाधड़ी के सामने आए है।
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि 11 जून को पावटा बी रोड लक्ष्मी नगर निवासी विशाल चौधरी की बाइक पावटा रोडवेज बस स्टेण्ड से चोरी हो गई थी। इस पर पुलिस की टीम का गठन करते हुए हैडकांस्टेबल किशोर सिंह, हरसुखराम,कांस्टेबल ओमप्रकाश, अकरम,खुशीराम एवं सुनील को लगाया गया।
अब तक 18 गिरफ्तार तीन नाबालिग निरुद्ध,पांच आरोपी अतिक्रमित भूमि को बेचने वाले भी पकड़े
पुलिस ने अब शातिर वाहन चोर बीकानेर के नापासर हाल गंगाशहर बीकानेर निवासी राजू उर्फराजकुमार सोनी को गिरफ्तार कर चोरी की गाड़ी को जब्त किया। उससे गाड़ी खरीदने वाले तिंवरी रोड मथानिया रेलवे स्टेशन के सामने रहने वाले भंवरलाल को भी गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि आरोपी राजू उर्फ राजकुमार सोनी शातिर वाहन चोर है। वह रात को बीकानेर से जोधपुर आता और यहां दिन में रैकी कर वाहन को चुरा ले जाता था। उसने जोधपुर में उदयमंदिर,महामंदिर एवं मंडोर क्षेत्र एवं बीकानेर में अलग अलग स्थानों से चार गाडिय़ां चुराना स्वीकार किया है। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी एवं वाहन चोरी के तकरीबन 54 प्रकरण दर्ज हैं।