जोधपुर: गाड़ी चालक के सामने आई गाय,टकराने पर मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),शहर के निकट भूरिया भाकर रोड पर गाड़ी चालक के सामने अचानक एक गाय आ गई। गाड़ी सवार गाय से टकरा गया और घायल हो गया। उसे अस्पताल मेें भर्ती कराया गया,मगर बाद में उसकी मौत हो गई। राजीव गांधी नगर थाना पुलिस ने इस बारे में मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया।
जोधपुर: डोडा पोस्त तस्करी का वांटेड पांच साल बाद गिरफ्तार
जाटावास झंवर निवासी मनोहर करण सिंह पुत्र स्वरूप सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई 26 वर्षीय राजेंद्र सिंह 27 जून की देर शाम को अपनी गाड़ी लेकर ससुराल गया था। वापस लौटते समय भूरिया भाकर रोड पर अचानक सामने गाय आने पर वह टकरा गया और घायल हो गया। इस पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।