जोधपुर: 63.47 किलो अवैध डोडा पोस्त और 485 ग्राम अफीम बरामद

  • दो कारें जब्त
  • एस्कार्ट करने वाले सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
  • कार के बारे में चल रही पड़ताल

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: 63.47 किलो अवैध डोडा पोस्त और 485 ग्राम अफीम बरामद।शहर की करवड़ पुलिस ने सांयकालीन गश्त में गंगाणी के पास में खेत में एक कार से 63.47 किलो डोडा पोस्त और 485 ग्राम अफीम बरामद किया। एक अभियुक्त को पकड़ा गया। एक अन्य कार जो एस्कार्ट कर रही थी उसे भी पकड़ा गया और उसमें सवार दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जब्त कारों के संबंध में पुलिस पड़ताल में जुटी है।

यह भी पढ़ें – रेल मदद एप पर उत्तर पश्चिम रेलवे शिकायतों का समाधान 25 मिनट में

करवड़ थानाधिकारी लेखराज सिहाग बुधवार को सांयकालीन गश्त पर थे। तब डीएसटी प्रभारी एसआई पिंटू कुमार को सूचना मिली कि तब गंगाणी सरहद में एक संदिग्ध कार खेत में पकड़ा गया। कार में तलाशी लिए जाने पर उसमें 63.47 किलो अवैध डोडा पोस्त और 485 ग्राम अफीम मिली। इस पर पुलिस ने कार के साथ आरोपी मतोड़ा का अर्जुनराम गर्ग पुत्र शंकर गर्ग को गिरफ्तार किया।

इनोवा कार से एस्कार्ट करते दो आरोपियों फलोदी जिले के मतोड़ा निवासी जगदीश पुत्र मोहनराम गर्ग, गंगाणी करवड़ का गोपी किशन पुत्र जितेंद्र गर्ग को पकड़ा गया। तीनों के खिलाफ अग्रिम जांच की जा रही है।