जोधपुर: 3 से 17 जुलाई तक 2080 बीएलओ को किया जाएगा प्रशिक्षित
- निर्वाचन प्रशिक्षण की तैयारी पूरी
- बूथ लेवल अधिकारियों को मिलेगा चुनावी दक्षता का प्रशिक्षण
- स्थानीय भाषा में विधानसभा स्तर पर मास्टर ट्रेनर्स देंगे प्रशिक्षण
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: 3 से 17 जुलाई तक 2080 बीएलओ को किया जाएगा प्रशिक्षित।भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जोधपुर जिले की सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों के 2080 बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) का प्रशिक्षण 3 जुलाई से 17 जुलाई 2025 तक जिला एवं विधानसभा स्तर पर आयोजित किया जाएगा।
यह प्रशिक्षण स्थानीय भाषा में ईआरओ,एईआरओ एवं मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दिया जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) जोधपुर गौरव अग्रवाल ने उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अपर जिला कलक्टर प्रथम) श्री जवाहर चौधरी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। नोडल अधिकारी जवाहर चौधरी ने बताया कि यह प्रशिक्षण 50-50 के बैचों में होगा और हर दिन सुबह 9 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा। जोधपुर जिले की अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित तिथियों पर विभिन्न स्थानों पर यह प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
शेरगढ़ विधानसभा में 3, 4, 7, 9, 10 और 17 जुलाई को छह बैचों में एसडीएम कार्यालय शेरगढ़, एसडीएम कार्यालय बालेसर और पंचायत समिति सेखाला में प्रशिक्षण होगा,जिसमें मास्टर ट्रेनर कालूसिंह और गुंसाईराम रहेंगे। ओसियां विधानसभा में 3, 8, 10, 14 और 15 जुलाई को पांच बैचों में पंचायत समिति सभागार ओसियां में प्रशिक्षण होगा,जिसमें छतर सिंह, भवानी प्रसाद,दिनेश चौधरी,बिरमा राम चौधरी,जितेन्द्र डागा और नरपतसिंह चौधरी मास्टर ट्रेनर होंगे।
भोपालगढ़ विधानसभा के लिए 3, 4, 8, 9,14 और 15 जुलाई को छह बैचों में पंचायत समिति सभागार भोपालगढ़ में प्रशिक्षण होगा,जिसमें मास्टर ट्रेनर रतन सिंह देवड़ा,रामचंद्र सारण और महेश कुमार रहेंगे। सरदारपुरा विधानसभा के लिए 7, 8,9 और 14 जुलाई को चार बैचों में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महामंदिर,लाल मैदान जोधपुर में प्रशिक्षण होगा,जिसमें महिपाल वैष्णव,नेमीचंद दाधीच, लाल बहादुर शर्मा और बाबूसिंह मास्टर ट्रेनर होंगे।
जोधपुर विधानसभा के लिए 7,8,9 और 14 जुलाई को चार बैचों में डीएसएलआर हॉल,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, सरदारपुरा में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इसमें मास्टर ट्रेनर प्रिंस यादव,शकील अहमद,मुकेश अग्रवाल और शौकत अली लोहिया रहेंगे। सूरसागर विधानसभा के लिए 3,4,7,8 और 9 जुलाई को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में पांच बैचों में प्रशिक्षण होगा,जिसमें मास्टर ट्रेनर युधिष्ठिर वैष्णव,सुल्तान सिंह,भरत सिंह गोयल और अंकुश शर्मा होंगे।
संदिग्ध बाइक सवार के पास मिला अफीम का दूध
लूणी विधानसभा के लिए 7,8,9, 14 और 15 जुलाई को छह बैचों में पंचायत समिति सभागार लूणी पाल रोड और एसडीओ ऑफिस लूणी में प्रशिक्षण होगा। मास्टर ट्रेनर के रूप में ओमदत्त मिश्रा,ओमप्रकाश विश्नोई,अनिल साहू,सरवल कुमार शर्मा,हरीश और गीगाराम सुथार रहेंगे। बिलाड़ा विधानसभा के लिए 3,4,7,8,9 और 14 जुलाई को छह बैचों में राजकीय आईटीआई कॉलेज पिचियाक में प्रशिक्षण होगा,जिसमें मास्टर ट्रेनर खिमेश पंवार और मोतीलाल रहेंगे।नोडल अधिकारी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बूथ लेवल अधिकारियों को निर्वाचन से संबंधित प्रक्रियाओं की गहराई से जानकारी देना है ताकि वे अपने कर्तव्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से निभा सकें।