जोधपुर: अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे बीस लाख
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की शिकायत पर दो आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मांगे बीस लाख।ग्रामीण पुलिस की साइबर सैल व खेड़ापा थाना पुलिस ने एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एवं कॉमेडियन व उसकी पत्नी की अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बीस लाख रुपए की फिरौती की मांग करने के दो आरोपियों को पकड़ा है। घटना में शरीक अन्य मुलजिमों की तलाश जारी है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि हिम्मताराम उर्फ हिम्मता बा एवं उसकी पत्नी की फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बीस लाख रुपए की मांग करने की खेड़ापा पुलिस थाना में शिकायत आई थी। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपाल सिह लखावत के सुपरविजन एवं वृताधिकारी वृत भोपालगढ़ भूराराम के निर्देशन में अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
फलोदी: सूने मकानों में नकबजनी करने के दो शातिर नकबजन गिरफ्तार
थानाधिकारी लाखाराम मय टीम द्वारा सूचना एवं साइबर सैल के कांस्टेबल सुरेश डूडी के तकनिकी डाटाबेस के आधार पर मुलजिम हरढाणी निवासी सुरेश पुत्र प्रभुराम और गैनाराम पुत्र बीरमाराम को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की हैं। घटना में शरीक अन्य मुलजिमों की तलाश जारी है।