Doordrishti News Logo

जेएनवीयू बी.कॉम की परीक्षाएं आज से

जोधपुर,जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी के जोधपुर,पाली,जालौर, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों से संबद्ध सभी महाविद्यालयों की बीकॉम की परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होगी। इसमें बीकॉम फर्स्ट ईयर,सेकेंड ईयर, फाइनल ईयर की परीक्षा शामिल हैं। बीसीए प्रथम,द्वितीय और अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 6 मई से शुरू होगी। इसको लेकर टाइम टेबल भी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर परीक्षा से संबंधित समय सारणी अपलोड कर दी गई है।

पढ़िए- महंगाई राहत कैम्प के लिए विधायक पंवार ने ली बैठक

स्टूडेंट्स वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं और अपने एडमिट कार्ड में प्राप्त कर सकते हैं। एडमिट कार्ड उन स्टूडेंट के ऑनलाइन जारी किए जाएंगे जिन्होंने समय पर परीक्षा आवेदन की हार्ड कॉपी यूनिवर्सिटी के संबंधित केंद्र पर जमा करवाई हो। इसके अलावा किसी परीक्षार्थी को एडमिट कार्ड से संबंधित कोई समस्या हो तो परीक्षार्थी परीक्षा शाखा में संपर्क कर सकते हैं। कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और मोबाइल लेकर नहीं आने की अपील की है।

एप इंस्टॉल यहां से कीजिए- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: