जोधपुर,जेआईए की 63 वीं वार्षिक साधारण सभा शनिवार को सांय 6 बजे जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार न्यू पॉवर हाऊस रोड में आयोजित की जाएगी।

जेआईए निवर्तमान सचिव अमित मेहता ने बताया कि शहर में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना करते हुए जोधपुर इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन की 63वीं वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया जा रहा है।

इस वार्षिक साधारण सभा में जेआईए के सदस्यों के अतिरिक्त जोधपुर के गणमान्य नागरिक भी अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। वार्षिक साधारण सभा में एसोसिएशन के वर्ष 2019-20 के वार्षिक प्रतिवेदन को डिजिटली प्रकाशित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त वार्षिक साधारण सभा में एसोसिएशन के महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।