जोधपुर, महामंदिर पावटा सी रोड के पास इमरतिया बेरा स्थित डाइट की व्याख्याता के सूने मकान के ताले तोड़ चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व हजारों रुपए चुरा लिए। व्याख्याता के शुक्रवार को घर लौटने पर वारदात का पता लगा। इमरतिया बेरा निवासी स्नेहलता ने बताया कि वो डाइट में व्याख्याता हैं। गत 19 दिसम्बर की रात वो अपने पुत्र रक्षित के साथ जयपुर में पुत्री के पास गई थी। पीछे मकान में कोई नहीं था। जयपुर मां-पुत्र शुक्रवार सुबह घर लौटे और फाटक का ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो चौंक गए। मुख्य द्वार पर लगा ताला टूटूा हुआ था। अंदर सारे कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने पूरा घर खंगाल दिया था। अलमारी के ताले तोडकऱ चोरों ने 12-13 तोला सोना व चौदह तोला चांदी के जेवर, चांदी के 16 सिक्के और 22 हजार रुपए चुरा लिए। वारदात का पता लगने पर महामंदिर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।