दो सूने मकानों से लाखों के आभूषण व 1.85 लाख की नगदी चोरी

  • एक में परिवार गांव गया
  • दूसरे में परिवार के लोग खाटूश्याम और सालासर बालाजी गए थे

जोधपुर(डीडीन्यूज),दो सूने मकानों से लाखों के आभूषण व 1.85 लाख की नगदी चोरी। कमिश्ररेट के मथानिया और राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में दो सूने मकानों में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से लाखों के आभूषण और 1.85 लाख की नगदी चुरा ले गए। एक में परिवार के लोग पैतृक गांव किसी काम से गया था तो दूसरे में परिवार के लोग खाटू श्याम और सालासर बालाजी मंदिर दर्शनार्थ गए हुए थे। वापिस लौटने पर चोरी का पता लगा। संबंधित थाना पुलिस अब घटना की जांच में जुटी है।

मथानिया पुलिस ने बताया कि पीपाड़ शहर के जालीवाड़ा खुर्द के रहने वाले जयराम पुत्र कालूराम माली की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका एक मकान बालरवा मथानिया में भी है। वह 11 जुलाई को वह अपने बड़े लडक़े भंवरलाल के साथ पैतृक गांव जालीवाड़ा खुर्द गया था। गांव में किसी काम से उसके साथ गया था। 13 जुलाई को उसके दो बेटे दिनेश और जगदीश जो बाहर रहते हैं वे आए। तब उन्होंने बताया कि घर के ताले टूटे पड़े है। घर के अंदर अन्दर देखा तो बक्से के ताले भी टुटे हुए थे। बक्से में एक लाख पचास हजार रुपए,सवा तीन तोले सोने का तिमणियां व सवा तोले सोने की कंठी,सोने का बोर सवा तोले सोने के थे। अज्ञात चोरों ने बक्सों से जेवरात और नगदी चुरा ली। मथानिया पुलिस ने प्रकरण में अब जांच आरंभ की है।

श्रमिकों के लिए जागरूकता शिविर आयोजित

राजीव गांधी नगर थाना 
मूलत: शेरगढ़ तहसील के धीरपुरा केतु हाल रामराज नगर चौखा में रहने वाले किशन सिंह पुत्र कुंभसिह ने राजीव गांधी नगर पुलिस को बताया कि वह 13 जुलाई को परिवार सहित खाटूश्याम जी व सालासर बालाजी गया हुआ था। 14 की सुबह वापस घर आया तो घर के ताले टूटे हुए थे। घर का समान पुरा बिखरा हुआ था। घर से अज्ञात चोर दो सोने की अंगुठी आधा-आधा तोले की तथा पैंतीस हजार रुपए तथा दो मोबाइल फोन चोरी कर गए।