मकान और फैक्ट्री से जेवर के साथ सामान चोरी

जोधपुर(डीडीन्यूज),मकान और फैक्ट्री से जेवर के साथ सामान चोरी। शहर के महामंदिर और शास्त्रीनगर क्षेत्र में एक मकान और फैक्ट्री में चोरों ने सैंध लगाकर जेवरात और कीमती सामान चोरी कर लिया। संबंधित थाना पुलिस ने मामले दर्ज किए है।

महामंदिर पुलिस ने बताया कि मोहन नगर बी,बीजेएस कॉलोनी महामंदिर निवासी अधिवक्ता करणी सिंह पुत्र मोहबत सिंह ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात चोर उसके घर से सोने की अंगूठी,माताजी का लॉकेट, झूमर चेन जोड़ी आदि सामान ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है।

भाविप मारवाड़ शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न

दूसरी तरफ रातानाडा स्थित सतीमाता जी मंदिर के पीछे इंदिरा कॉलोनी निवासी अशोक पुत्र ओम प्रकाश गौड़ ने शास्त्रीनगर पुलिस को बताया कि उसकी एक फैक्ट्री इंडस्ट्रीयल एरिया में कलाकार ग्राफिक लाइट के नाम से है। जहां से अज्ञात चोरों ने सैंधमारी कर कीमती सामान चोरी कर ले गए। हैड कांस्टेबल जबर सिंह इसकी जांच कर रहे हैं।

बधाई संदेश या अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देने के लिए मोबाइल नंबर – 9414135588 पर संपर्क कीजिए।