Doordrishti News Logo

सूने घर से दस लाख के जेवरात और नगदी ले गए

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। सूने घर से दस लाख के जेवरात और नगदी ले गए। शहर के कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में एक सूने मकान में चोरी हो गई। घटना के समय परिवार में रहने वाले लोग रामदेवरा दर्शन के लिए गए थे। पीछे से मौका पाकर चोर मकान में घुसे और सोने चांदी के आभूषण और नगद रुपए चुरा ले गए।

यह भी देखें – कबाड़ की दुकान व गोदामों पर तलाशी

फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। मकान मालिक की ओर से पड़ोसी पर चोरी का संदेह जताया गया है। थाने में दी रिपोर्ट में केके कॉलोनी में रहने वाले चेतन प्रकाश मेघवाल ने बताया कि वह प्राइवेट जॉब करते हैं। अपने परिजनों के साथ गत चार फरवरी को बजे घर से रामदेवरा जाने के लिए जोधपुर रेलवे स्टेशन से रवाना हुए थे। मकान का ताला लगाकर अपने पड़ोस में रहने वाली पिंकी बावरी को मकान की चाबी दी थी।

सात फरवरी को उनके पड़ोस में रहने वाली पिंकी का फोन आया कि उनके घर के मेन गेट का दरवाजा खुला हुआ है। बताया कि सुबह 11 बजे से ही घर का दरवाजा खुला पड़ा है जबकि उन्होंने शाम को फोन कर सूचना दी। इसको उन्होंने अपने बहन के पति को मौके पर भेजा और वह खुद भी रामदेवरा से वापस आए। मौके पर पहुंचे तो मकान में तिजोरी का ताला टूटा हुआ था, सोने चांदी के जेवरात और नगद रुपए गायब थे।

घर में रखा करीब 3.5 तोला वजनी रखड़ी सेट,3.5 तोला वजनी गले में पहनने वाली सोने की टूसी,दो तोला वजनी लोकेट, 6 सोने की अंगूठी, कानों के लुंग सहित चांदी के 300 ग्राम वजनी आभूषण भी चोरी हुए पाए गए। इसके अलावा चोर 3 लाख 85 हजार रोकड़ भी चुरा कर ले गए। उन्होंने पड़ोसी पर चोरी का संदेह जताया है।

Related posts: