ज्वैलरी के कारीगर जीजा साला सोना चांदी लेकर फरार
जोधपुर,शहर के डालीबाई का मंदिर के पास रामदेव नगर में एक ज्वैलरी शॉप पर काम करने वाला युवक दुकान से 25 ग्राम सोना और सौ ग्राम चांदी लेकर भाग गया। उसके साथ में उसका जीजा भी बताया गया है। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में इस बारे में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने इसमें अब जांच आरंभ की है।
थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि शोभावतों की ढाणी के पास यूआईटी कॉलोनी निवासी पवन सोनी पुत्र जगदीश सोनी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पास में पिछले चार साल से पश्चिमी बंगाल के मेडनीपुर का कारीगर बाजी मंडल काम करता था। वह सोने चांदी के आभूषण बनाता था। उसे ज्वैलरी बनाने के लिए 25.730 ग्राम सोना और सौ ग्राम चांदी दी गई थी। मगर शनिवार की अलसुबह वह दुकान से गायब हो गया। उसके साथ में उसका जीजा विश्वजीत भी है। दोनों उसका सोना चांदी लेकर फरार हुए है।
थानाधिकारी ने बताया कि घटना में मामला दर्ज किया गया है। कारीगर की तलाश की जा रही है। सोने की बाजार अनुमानित कीमत डेढ लाख के आस पास है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews