जेडीसी उत्साह चौधरी ने एयरपोर्ट से 12वीं रोड चौराहा तक किया मौका निरीक्षण
जोधपुर,जेडीसी उत्साह चौधरी ने एयरपोर्ट से 12वीं रोड चौराहा तक किया मौका निरीक्षण।जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी एवं सचिव डॉ. हरीतिमा द्वारा मुख्यमंत्री की आगामी प्रस्तावित यात्रा के मद्देनजर गौरव पथ,एयरपोर्ट से 12वीं रोड चौराहा तक मुख्य सड़क एवं चौराहों का निरीक्षण किया गया।
यह भी पढ़ें – झूठे मुकदमें में फंसाने का कहकर झगड़ने आई मांबेटी नगदी व जेवरात चोरी कर ले गई
निदेशक अभियांत्रिकी महेन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि आयुक्त चौधरी द्वारा गौरव पथ,एयरपोर्ट से पांचबत्ती, संवित सर्कल,मेडिकल रोड चौराहा 12वीं रोड,बरकतुल्लाह खां स्टेडियम, रावण का चबूतरा तक निरीक्षण किया।आयुक्त द्वारा जेडीए द्वारा मुख्य सड़कों,चौराहों,डिवाईडर एवं फुटपाथ इत्यादि की मरम्मत,रंग-रोगन व सौन्दर्यकरण कार्यों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। आयुक्त द्वारा बरकतुल्लाह खां स्टेडियम एवं रावण का चबूतरा का भी निरीक्षण करते हुए दिशा- निर्देश दिए।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews