उद्योगधंधों पर जेडीए की गाज,उद्योग सीज, मजदूरों पर मंडराया आर्थिक संकट
जोधपुर, निकटवर्ती लूणी क्षेत्र के सांगरिया के अमरावती नगर में लघु उद्योग कारखाना को बुधवार को जेडीए द्वारा सीज किया गया एवं बिजली कनेक्शन भी काट दिए गए जिसके चलते कारखानों के मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया। अचानक आए जेडीए जाब्ता से अमरावती नगर में हडक़ंप मच गया। पिछले दो साल से कोरोना महामारी लॉक डाउन की मार झेल रहे कारखाने वालों का कार्य शुरू हुआ ही था कि बुधवार इस कार्रवाई से परेशान हो गए।
अमरावती में रहने वाले कुछ लोगों ने इन कारखानों को बंद करवाने के लिए शिकायत दी थी, बताया गया कि इसी के तहत कार्रवाई की गई। कारखाना मालिकों का कहना है कि हमें कुछ दिनों की मोहलत दी जाए और हम इस जगह से दूसरे इंडस्ट्रीज एरिया में हमारे कारखाने शुरू कर देंगे। सरकार द्वारा हमें रियायती दर पर बड़े प्लाट दिलवाए जाए, साथ ही कुछ दिनों के लिए हमें मोहलत दी जाए। अब इसको लेकर गुरुवार को तकरीबन 150 कारखानों के मालिक व मजदूर जेडीए व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेगे।
जेडीए द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में बुधवार को हनुमान राम,देवीलाल अशोक गुप्ता,नरेश पटेल ओमप्रकाश, राजूराम, कांतिलाल बंजारा, सोनाराम सुथार, अर्जुनसिंह, रणवीर सिंह, देवा राम, प्रकाश चारण, प्रेम प्रकाश, राम निवास सुथार, ढलाराम, कालूराम सहित कई लोगों ने विरोध जताते हुए जेडीए के खिलाफ अपना रोष जाहिर कर प्रदर्शन किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews