जेडीए दस्ते ने किया सालावास में अवैध निर्माण ध्वस्त

जोधपुर,जेडीए दस्ते ने किया सालावास में अवैध निर्माण ध्वस्त।जोधपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त उत्साह चौधरी के निर्देशानुसार जेडीए का अतिक्रमण निरोधक टीम नियमित रूप से अवैध निर्माणों एवं अनाधिकृत अतिक्रमणों पर कार्यवाही कर रही है। सोमवार को ग्राम सालावास के खसरा संख्या 233 में रंगाई, छपाई व धुलाई हेतु अवैध रूप से निर्मित हौदियों को ध्वस्त किया गया।

यह भी पढ़ें – मौसमी बीमारियों की नियमित रूप से करें मॉनिटरिंग

जेडीए सचिव डॉ.हरीतिमा के आदेशानुसार तहसीलदार जोन 03 मंजु देवासी के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक दक्षिण जोगेन्द्र सिंह चौधरी, प्रवर्तन अधिकारी उत्तर प्रवीण गहलोत मय जेडीए दस्ते द्वारा ग्राम सालावास के खसरा संख्या 232, 219, 220, 224/1 व 233/1 का मौका निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खसरा सं. 233 मय बट्टा नम्बर में रंगाई, छपाई व धुलाई कार्य हेतु हौदियां निर्मित कर अवैध निर्माण किया हुआ पाया गया। उक्त अवैध हौदियों को जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर हटाया गया।

मौके पर कार्यवाही के दौरान तहसीलदार मंजु देवासी ने अप्रार्थीगण को सख्त हिदायत दी कि उक्त अवैध निर्माण कार्य एवं हौदियां खातेदार स्वयं अपने स्तर पर तीन दिवस में हटा लेंवें,अन्यथा जेडीए द्वारा नियमानुसार अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान भू-अभिलेख निरीक्षक धमेन्द्रसिंह, प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा, पटवारी सुरेन्द्र सिंह,राजस्व पटवारी सालावास,पुलिस थाना विवेक विहार जाब्ता मौजूद था।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews