Doordrishti News Logo

प्राधिकरण दस्ते द्वारा अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही जारी

जोधपुर, जेडीए आयुक्त कमर चौधरी के निर्देशानुसार अवैध,अनाधिकृत निर्माणों,अवैध काॅलोनियों,पार्किंग बिना निर्मित बहुमंजिला इमारतों, सड़क के अतिक्रमणों पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। जेडीए ने मंगलवार को जोन उत्तर एवं पूर्व के विभिन्न स्थानों पर अवैध निर्माणों व अतिक्रमणों पर कार्यवाही की।

प्रवर्तन अधिकारी पूर्व प्रवीण गहलोत ने बताया कि उपायुक्त पूर्व अनिल पूनिया के निर्देशानुसार अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा खोखरिया खसरा संख्या 215 मुख्य बनाड़ रोड का मौका निरीक्षण में खोखरिया खसरा संख्या 215 मुख्य बनाड़ रोड स्थित भूखण्ड़ संख्या 28 एवं 29 पर सड़क भाग में रैम्प, लोहे का गेट व चबूतरी बनाकर अतिक्रमण किया गया था। स्वीकृत निर्माण के विपरीत सैटबैक कवर करते हुए निर्माण किया हुआ पाया गया। मौके पर अप्रार्थियों को पाबंद करते हुए सख्त हिदायत दी गई कि उक्त अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण तुरन्त प्रभाव से हटा लें अन्यथा नियमानुसार ध्वस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

इसी प्रकार प्रवर्तन अधिकारी अमरसिंह रतनू के निर्देशन में दस्ते ग्राम चिचड़ली में जेडीए की भूमि पर चल रहे अवैध निर्माण कार्य को बंद करवाते हुए अप्रार्थी को सख्त हिदायत दी गई कि प्राधिकरण की भूमि पर किसी प्रकार का निर्माण अथवा अतिक्रमण नहीं करें। जोन उत्तर एवं पूर्व से संबंधित शिकायतों पर मौका निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रकरणों का निस्तारण किया गया। कार्यवाही के दौरान प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा, पटवारी पूर्व सुनील प्रसाद मौजूद थे।
ये भी पढें – प्रेमिका की हत्या के बाद युवक ने मालगाड़ी से कट कर दी जान

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Related posts: