Doordrishti News Logo

जवान और उसके भाई से 3.52 लाख रुपए ऐंठे,धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज

सचिवालय में जान पहचान बताकर बीएसएफ जवान से नौकरी के नाम पर ठगी

जोधपुर,जवान और उसके भाई से 3.52 लाख रुपए ऐंठे,धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज। सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत जवान से उसके एक परिचित ने सचिवालय में अच्छी जान पहचान बताकर नौकरी लगवाने के नाम पर 3.52 लाख रुपए ऐंठ लिए। उसके रिश्तेदार भाई से भी रुपए ऐेंठे गए। रिश्तेदार भी आर्मी मैस में लगा हुआ है। पीडि़त जवान की तरफ से अब परिचित व्यक्ति के खिलाफ मंडोर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी गई है।

यह भी पढ़ें – एमडीएमएच में अत्याधुनिक बायोकेमेस्ट्री एनेलाइज़र का उद्घाटन

मूलत: सीकर के रिंगस स्थित जेतुसर हाल बाल समंद बीएसएफ मुख्यालय में लगे कमल किशोर यादव पुत्र कानाराम यादव की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें पुलिस को बताया कि उसके एक परिचित जयपुर के शाहपुरा निवासी मनोज कुमार यादव नवंबर 2022 में उसके पास यहां जोधपुर आया था। उसने खुद को पुलिस में एसआई की परीक्षा के साथ आरएएस में पास होना बताते हुए सचिवालय जयपुर में पद स्थापित होने का बताया था। फिर कहा कि उसकी सचिवालय में अच्छी जान पहचान है। सचिवालय द्वारा समय समय पर सीधी नौकरी की भर्ती निकलती है। एक सीधी भर्ती नौकरी आई है। जिसके लिए 34 हजार 860 रुपए फीस लगती है और फिर नौकरी लग जाती है।

यह भी पढ़ें – मादक पदार्थ और अवैध हथियारों की धरपकड़

पीडि़त कमल किशोर यादव ने रिपोर्ट में बताया कि वह मनोज कुमार यादव की बातों में आ गया और अपने चार रिश्तेदारों की नौकरी के लिए प्रत्येक के हिसाब से उसे 1 लाख 39 हजार 400 रुपए दिए थे। यह रुपए नवंबर 2022 को ही दिए गए थे। फिर पता लगा कि मनोज कुमार यादव ने परिवादी के बुआ के बेटे भाई सुरेश कुमार से जनवरी 23 में संविदा एवं नौकरी के नाम पर 2.13 लाख रुपए लिए है। आरोपी मनोज कुमार आज तक न तो कोई रसीद दी और न ही कोई नौकरी लगवा पाया। उसने कुल मिलाकर 3 लाख 52 हजार 400 रुपए की ठगी कर ली। मंडोर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अब तफ्तीश आरंभ की है।

Related posts: