janta-clinic-approved-in-old-high-court-premises-of-jodhpur

जोधपुर के पुराने हाईकोर्ट परिसर में जनता क्लीनिक स्वीकृत

जोधपुर,एड्वोकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड द्वारा लम्बे समय से किए जा रहे प्रयास अब रंग लाए हैं। हाईकोर्ट के पुराने परिसर में डिस्पेंसरी जनता क्लीनिक स्थापित करने के आग्रह को स्वीकार कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिए हैं।

10 पदों सहित स्वीकृत हुई डिस्पेंसरी

जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार डिस्पेंसरी-जनता क्लीनिक को कुल 10 पदों सहित स्वीकृत किया है। इनमें चिकित्सा अधिकारी,महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता,लैब टेक्निशियन, फार्मेसिस्ट,सफाई कर्मचारी,मैन विद मशीन का एक-एक पद स्वीकृत किया गया है। इसी प्रकार नर्स श्रेणी-द्वितीय एवं वार्ड ब्वायॅ के 2-2 पद स्वीकृत किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- अमृता हाट में आठ लाख के हस्तनिर्मित उत्पादों की बिक्री

मुख्यमंत्री का जताया आभार

एड्वोकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नाथूसिंह राठौड ने हाईकोर्ट के पुराने परिसर में डिस्पेंसरी-जनता क्लीनिक की पदों सहित स्वीकृत जारी करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताया है और कहा है कि इस क्लीनिक से हाईकोर्ट पुराने परिसर एवं कलेक्ट्रेट परिसर तथा आस-पास के क्षेत्रवासियों को आवश्यकता पडऩे पर चिकित्सा सुविधाओं का लाभ सुलभ हो सकेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews