जोधपुर,अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रधान पद के 20 दिसंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय प्रधान पद के उम्मीदवार नेमीचन्द जांगिड़ (गांधीधाम) और प्रदेशाध्यक्ष पद राजस्थान के उम्मीदवार नंदलाल जांगिड़ (खंडेला) अपने समर्थन में मतदान की अपील हेतु जोधपुर आगमन पर शास्त्री नगर ‘ए’ सेक्टर स्थित श्रीविश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत भवन के सभागार में समाज द्वारा अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम संयोजक सीनियर एडवोकेट भारतभूषण शर्मा ने बताया कि पंचायत के अध्यक्ष सत्यनारायण कुलरियां की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में पंचायत जोधपुर और विश्वकर्मा टाइगर ग्रुप के नरेश दम्मीवाल, ईश्वर मांकड़, महेश मांकड़, भगवाना राम फौजी,गोविन्द राम पाटवा, हीरालाल बरड़वा,पुखराज पलोल, खींवराज फौजी, दुर्गेश शर्मा, पंकज जायलवाल, विनोद जांगिड़, हरिश जांगिड़,गजेंद्र बरड़वा, भंवरलाल झाला और राजसा द्वारा राष्ट्रीय प्रधान पद के उम्मीदवार नेमीचन्द जांगिड़ का जोधपुरी साफा, स्वर्ण चांदी का मुकुट तथा विशेष ईलायची एवं मोतियों की माला पहनाकर तथा अंजली जांगिड़, नितीका जांगिड़ और मिनाक्षी दम्मीवाल द्वारा मंगल कलश भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। प्रदेशाध्यक्ष नंदलाल जांगिड़, वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष लखन शर्मा एवं आरसी गोपाल का भी साफा और मोतियों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। नेमीचंद जांगिड़ ने समाज बंधुओं और समर्थकों से अपने चुनाव चिन्ह कलश पर मतदान की अपील करते हुए अपने संबोधन में समाज में व्याप्त कुरीतियों को मिटाने, समाज को एकसूत्र में पिरोकर अग्रसर करने, शिक्षा क्षेत्र के लिए छात्रावास निर्माण करने, गौसेवा एवं समाज को उन्नति के पथ पर ले जाने के लिए अपने सुझाव रखते हुए घोषणा पत्र पर विस्तृत रुप से चर्चा की। इसी प्रकार नंदलाल जांगिड़, लखन शर्मा,आरसी गोपाल, रामसुख शर्मा, रमेश कींजा, रणछोड़राम,मोहनलाल जायलवाल, संजय बुढल और भगवाना राम फौजी ने भी अपना उद्बोधन देकर सुझाव दिए। संचालन भारतभूषण शर्मा ने किया।
राष्ट्रीय प्रधान पद के उम्मीदवार नेमीचन्द जांगिड़ का सम्मान

ByEditor in Chief- RS Thapa
Dec 15, 2020