जन औषधि सप्ताह की शुरुआत
जोधपुर(डीडीन्यूज),जन औषधि सप्ताह की शुरुआत।भारत सरकार की ओर से देशभर में जन औषधि सप्ताह मनाने का कार्यक्रम आज से शुरू हो गया है। फार्मास्युटिकल एंड मेडिकल डिवाइसेज ब्यूरो ऑफ इंडिया द्वारा राजस्थान में यह कार्यक्रम कुचामन सिटी के जिला चिकित्सालय में पद यात्रा निकालते हुए मनाया गया।
इसे भी पढ़ें – 50 मजदूर बचाए 4 लोगों की मौत सर्च ऑपरेशन जारी
पदयात्रा को प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ मो.शकील अहमद राव ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें अस्पताल के सभी डॉक्टरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और यह यात्रा जिला चिकित्सालय मुख्य द्वार से शुरू होकर जिला चिकित्सालय स्थित जन औषधि केंद्र तक आयोजित की गई।
जिला चिकित्सालय स्थित जन औषधि केंद्र के संचालक नेहपाल सिंह ने सभी डॉक्टरों का अभिवादन करते हुए इस यात्रा का समापन किया। पीएमबीआई के नोडल ऑफिसर शुभम भार्गव भी इस यात्रा का हिस्सा रहे। उन्होंने बताया कि जन औषधि केंद्रों पर मिलने वाली दवाईयां उच्च गुणवत्तायुक्त होती है और बाजार में मिलने वाली दवाइयों की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती होती हैं।