जम्मूतवी व साबरमती एक्सप्रेस ट्रेनें सिद्धपुर स्टेशन नही रुकेगी
जोधपुर(डीडीन्यूज),जम्मूतवी व साबरमती एक्सप्रेस ट्रेनें सिद्धपुर स्टेशन नही रुकेगी। पश्चिम रेलवे के महेसाना-पालनपुर रेल खंड पर दोहरीकरण परियोजना के तहत तकनीकी कार्य प्रगति पर होने के कारण सिद्धपुर रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों का ठहराव प्रभावित रहेगा जिसके तहत ट्रेनें तीन दिन सिद्धपुर ठहराव नही करेगी।
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि सिद्धपुर रेलवे स्टेशन पर लाइन नंबर एक पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन 19224,जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस जो 24 से 26 मई तक जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह सिद्धपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं करेगी।
अवैध खनन में संलिप्त हाइड्रोलिक क्रेन व ट्रक जब्त
इसी प्रकार ट्रेन 14821,जोधपुर- साबरमती एक्सप्रेस जो 25 से 27 मई तक जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह सिद्धपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव नही करेगी।