Doordrishti News Logo

जेल प्रहरी पहले भी कारागार में पहुंचा चुका था मादक पदार्थ, जेल भिजवाया

जोधपुर, केंद्रीय कारागार में बंदी की मदद के लिए मादक पदार्थ पहुंचाने वाले जेल प्रहरी की रिमाण्ड अवधि आज समाप्त होने पर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा मेें भेज दिया गया है। वह पहले भी जेल में बंदियों को मादक पदार्थ पहुंचा चुका था। दो दिन की पूछताछ में यह खुलासा हुआ।

रातानाडा थाने के सबइंस्पेक्टर भंवर सिंह ने बताया कि जेल प्रहरी प्रहलाद देवासी को तीन दिन पहले जेल में मादक पदार्थ के साथ पकड़ा गया था। उसने अपने जूतों में 95 ग्राम अफीम का दूध डालकर एक बंदी का पहुंचाने का प्रयास किया था। मगर चेकिंग में वह पकड़ा गया। इस पर रातानाडा थाने में एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज हुआ था। उसे गिरफ्तार कर दो दिन की पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था। उसने जेल में एक बंदी दुष्कर्म के आरेापी के लिए यह मादक पदार्थ उसके रिश्तेदार से जेल मार्ग पर बनी होटल के बाहर से लिया था। वह अफीम का दूध बंदी तक पहुंचाता उससे पहले पकड़ा गया था। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह पहले भी जेल में मादक पदार्थ पहुंचा चुका है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews