जोधपुर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्र सेवा मंडल की ओर से विधि संकाय में आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विधि संकाय की संयोजक प्रोफेसर डॉ. निधि संदल ने बताया कि एक्सटेंपोर प्रतियोगिता में जय काबरा ने प्रथम, दिया वर्मा व हिमपाल सिंह ने द्वितीय एवं दिव्यांशु चारण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में असिस्टेंट प्रोफेसर राजश्री राणावत व असिस्टेंट प्रोफेसर वीनू जॉर्ज थे। सह संयोजक डॉ. केआर मेघवाल ने टीम प्रयासों की सराहना की। इसी क्रम में सोमवार को क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।