it-is-the-responsibility-of-the-parents-to-inculcate-discipline-in-the-children

बच्चों में अनुशासन लाना माता पिता की जिम्मेदारी

जोधपुर,अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक सईद अहमद ने मदरसा फैज़ मोहम्मदी में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों,शिक्षकों व आए हुए सभी अभिभावकों को कई प्रेरणादायक बातें बताई। अभिभावकों को बच्चों की परवरिश,पालन-पोषण में उत्तम तरीकों को अपनाकर किस तरह किशोरावस्था के बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जा सकते हैं इसके कई गुर सिखाए।

ये भी पढ़ें- गुटखा खरीदने के बहाने महिला के गले से सोने का बोर लूटा

सईद अहमद ने बताया कि आज के दौर का सबसे विनाशकारी कीटाणु जो किशोरावस्था के बच्चों में बिगाड़ का सबसे बड़ा कारण बनता जा रहा है वह मोबाइल है। उसके उपयोग की जानकारी अभिभावक जरूर रखें। कार्यक्रम के अंतर्गत कौम सिलावटान मजलिस के अध्यक्ष अमानुल्लाह खताई व कौम की शिक्षा समिति अध्यक्ष डॉ. अब्दुल्लाह खालिद ने अभिभावकों व मुख्य वक्ता सईद अहमद का स्वागत किया। इस प्रेरणादाई कार्यक्रम में मजलिस सदस्य अब्दुल वाजिद,प्रधानाचार्य मोहम्मद आलीम व सभी शिक्षक मौजूद थे। संचालन डॉ. अब्दुल्लाह खालिद ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews