निष्पक्षता और सत्यनिष्ठा के साथ समाज को दिशा देना जरूरी- गजसिंह

  • इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू
  • 15 राज्यों के 600 पत्रकार हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल
  • पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान पर मंथन

जोधपुर(डीडीन्यूज),निष्पक्षता और सत्यनिष्ठा के साथ समाज को दिशा देना जरूरी-गजसिंह। पूर्व सांसद गजसिंह ने पत्रकारिता की भूमिका को लोकतंत्र की रीढ़ बताते हुए कहा कि पत्रकारों को निष्पक्षता और सत्यनिष्ठा के साथ समाज को दिशा देने का कार्य करते रहना चाहिए। वे गुरुवार को इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस के 131 वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए जोधपुर का चयन करने के लिए साधुवाद देते हुए 15 राज्यों से आए पत्रकारों के राजस्थानी साफा धारण करने पर भी खुशी जाहिर की।

उन्होंने कहा कि इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट जैसा 50 साल पुराना और प्रतिष्ठित संगठन बरसों से पत्रकारों की समस्याओं के लिए समर्पित है। इसी प्रतिष्ठा के कारण देश के पत्रकार इससे जुड़ रहें हैं। देश के विभिन्न राज्यों से जुड़ने वालें पत्रकारों को एकजुट रखना बहुत चुनौती पूर्ण दायित्व है,जिसे ये संगठन पूरी निष्ठा से निभा रहा है।

इस अधिवेशन में देश के 15 राज्यों सहित 600 से अधिक पत्रकार भाग ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र के पश्चात प्रदेश इकाई की बैठक आयोजित की गई,जिसमें संगठनात्मक मुद्दों के साथ-साथ पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया। बैठक में भविष्य की योजनाओं को लेकर रणनीति तैयार की गई तथा आगामी 28 अक्टूबर को आयोजित होने वाले संगठन के स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा हुई।

आईएफडब्ल्यूजे के महासचिव मनवीर सिंह ने स्वागत उद्बोधन देते हुए देशभर से आए पत्रकार साथियों का अभिनंदन किया और अधिवेशन की महत्वता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह अधिवेशन न केवल संवाद का मंच है,बल्कि पत्रकारिता की चुनौतियों और संभावनाओं पर मंथन का अवसर भी है।

फेडरेशन के जोधपुर संभाग प्रभारी विक्रम सिंह करनौत और जिला महासचिव अश्विनी व्यास ने बताया कि पत्रकार हितों के लिए 1950 से समर्पित राष्ट्रीय संगठन इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का राष्ट्रीय अधिवेशन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह के नेतृत्व और जिला अध्यक्ष प्रदीप जोशी और नंदकिशोर शाह के संयोजन में आयोजित किया गया।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने अधिवेशन की आवश्यकता और इसकी वर्तमान प्रासंगिकता पर विचार रखते हुए कहा कि बदलते मीडिया परिवेश में पत्रकारों को एकजुट होकर अपनी भूमिका को और अधिक सशक्त बनाना होगा।
वरिष्ठ पत्रकार आयशा खानम ने राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान पत्रकार एकता पर विशेष रूप से प्रकाश डाला और अपने पत्रकारिता जीवन के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि आज के दौर में पत्रकारों के बीच एकता और सहयोग अत्यंत आवश्यक है। आयशा खानम ने आगामी अधिवेशन कर्नाटक में आयोजित करने का सुझाव भी दिया,जिसे उपस्थित सदस्यों ने सकारात्मक रूप से लिया। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा भी पत्रकारों की एकता की भावना की सराहना की गई और इसे संगठन की मजबूती का आधार बताया गया।

रेलवे जनरल स्टोर डिपो में सतर्कता जागरूकता सेमिनार आयोजित

पूर्व में अतिथियों ने मां शारदा की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह में माहेश्वरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप काबरा, महापौर कुंती देवड़ा,वरिष्ठ पत्रकार आयशा खानम विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय महासचिव विपिन धूलिया, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोहन कुमार,रजत मिश्रा,राष्ट्रीय सचिव विश्वदेव राव भी मौजूद थे।

कार्यक्रम में सहयोग देने वालों को सम्मानित किया गया,जिनमें हनुमान सिंह खांगटा,सुखराम जगदीश बिश्नोई,राजेंद्र पालीवाल,हुसैन सिकंदर खान और राजेश पंवार शामिल थे। समारोह में पत्रकारिता जगत से जुड़े देशभर के प्रतिनिधियों सहित समाजसेवा,प्रशासन और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026