आईटी कर्मचारीयों ने निकाला सामूहिक शांति मार्च
जोधपुर,राजस्थान अधीनस्थ कम्प्युटर कर्मचारी संघ के आह्वान पर प्रदेश के 50 से अधिक विभागों में कार्यरत सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर (आईटी कर्मचारी) अपनी 11 सूत्रीय मांगो यथाः सूचना सहायक की ग्रेड पे-3600 व सहायक प्रोग्रामर की ग्रेड पे-4200 आदि की मांग को लेकर 24 अप्रैल से 2 मई तक सामूहिक अवकाश पर हैं,जिसके चलते 27 अप्रैल को जिले में कार्यरत समस्त आईटी कार्मिकों द्वारा जिला मुख्यालय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग से लेकर कलक्टर परिसर में सामूहिक शांति पैदल मार्च निकाला गया।
यह भी देखें- बदला मौसम का मिजाज,पश्चिमी विक्षोभ का दिखा असर
संघ के अध्यक्ष सुमेर राम चौधरी ने बताया कि लम्बे समय से हमारी मांगे पूरी नही हुई हैं जिससे सभी कार्मिकों में रोष व्याप्त है। अध्यक्ष ने बताया कि तकनीकी सहयोग नही मिलने के कारण महंगाई राहत कैम्प में पोर्टल नही चलने से व्यवस्थाएं बिगड़ रही हैं और आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मूल निवास,ओबीसी,पेशन,राशन आदि के 10,000 से अधिक आवेदन पेंडिंग हैं। जिससे चिरंजीवी जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ जनता को नही मिल पा रहा है। मांगों के न माने जाने पर 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल व जयपुर में महापड़ाव की जानकारी भी दी। इस अवसर पर अध्यक्ष सहित महासचिव तेजाराम विश्नोई, उपाध्यक्ष ब्रिजराज सिंह,उपाध्यक्ष महिला आभा राघव, सचिव खेमेन्द्र शर्मा,कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा,महिला संगठन प्रभारी जया गौड़,सलाहकार आरएस थापा, संरक्षक जगमोहन सिंह,मीडिया प्रभारी मोहित भाटी एवं संगठन के समस्त कार्मिक उपस्थित थे।
यहां क्लिक कर एप इंस्टॉल कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews