IPL player Shivalik Sharma arrested, sent to jail

आईपीएल खिलाड़ी शिवालिक शर्मा गिरफ्तार,जेल भेजा

– दुष्कर्म केस
– सगाई के बाद बनाए शारीरिक संबंध
– फिर शादी से मुकरा
– दुष्कर्म मामले में पुलिस कर रही थी तलाश

जोधपुर(डीडीन्यूज),आईपीएल खिलाड़ी शिवालिक शर्मा गिरफ्तार, जेल भेजा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर रहे शिवालिक शर्मा को पुलिस ने दुष्कर्म के केस में गिरफ्तार किया है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

उसके खिलाफ कुछ समय पहले दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ था। इसमें पीडि़ता का मेडिकल और कोर्ट में बयान समेत अन्य कार्रवाई पूरी हो गई है। पुलिस क्रिकेटर की तलाश कर रही थी। आरोप है कि क्रिकेटर ने सगाई कर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए।

क्रेडिट कार्ड का इंटरनल चार्जेज बंद कराने के नाम पर भेजा लिंक शातिर ने उड़ाए 2.63 लाख

जोधपुर रेलवे स्टेशन पर जल्द मिलेगी विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं-वैष्णव

एसीपी आनंद सिंह ने बताया कि आईपीएल क्रिकेटर शिवालिक शर्मा के खिलाफ कुड़ी भगतासनी के सेक्टर दो निवासी एक युवती ने मामला दर्ज कराया था। रिपोर्ट में युवती ने बताया कि वह फरवरी 2023 में गुजरात के वडोदरा घूमने गई थी,तब शिवालिक के संपर्क में आई। दोनों की दोस्ती हो गई। फोन पर बात होने के साथ नजदकियां बढ़ गई। इसके बाद दोनों के माता पिता आपस में मिले।

शिवालिक के माता-पिता अगस्त 2023 में जोधपुर आए थे। इसके बाद दोनों की सहमति से सगाई हो गई। युवती की रिपोर्ट के अनुसार सगाई के बाद शिवालिक वापस जोधपुर आया तो उनके शारीरिक संबंध बन गए। राजस्थान में कई जगह पर दोनों घूमने गए। अगस्त 2024 में पीडि़ता को वड़ोदरा बुलाया तो शिवालिक के माता पिता ने उससे कहा कि यह क्रिकेटर है। ऐसे में अब यह सगाई आगे नहीं रह सकती। इसके दूसरी जगह से रिश्ते आ रहे हैं। इसके बाद यह मामला दर्ज हुआ था।

प्रकाश मगदुम ने संभाला राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम के प्रबंध निदेशक का पदभार

मामले की जांच कुड़ी भगतासनी थाना प्रभारी कर रहे हैं। गवाहों के बयान हो गए हैं। गौरतलब है कि शिवालिक शर्मा वड़ोदरा के रहने वाला है। शिवालिक वर्ष 2024 में मुंबई इंडियन की टीम में था। आलराउंडर के रूप में खेलता है। रणजी ट्राफी में वड़ोदरा के लिए खेल चुका है। थानाधिकारी हमीरसिंह ने बताया कि उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया।