जोधपुर, सड़क़ हादसों की रोकथाम व यातायात नियमों की पालना कराने के लिए मेडिकल चौराहे से 12वीं रोड चौराहे तक जीरो टॉलरेंस रोड घोषित की गई है।
पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय एवं यातायात) राजेश कुमार मीणा ने बताया कि मेडिकल चौराहा से 12वीं रोड चौराहे तक जीरो टॉलरेंस घोषित की गई है।
सड़क़ हादसों की रोकथाम के लिए जरूरी तेज रफ्तार से चलने वाले, लाल बत्ती का उल्लंघन करने, मोबाइल का उपयोग करने, बगैर हेलमेट दुपहिया वाहन चलाने, सीट बेल्ट के बगैर कार चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने को लेकर शनिवार से सख्ती शुरू कर दी गई है।
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर आज यहां कई चाालान काटे गए। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें।