जोधपुर, दक्षिण पश्चिमी कमान का अलंकरण समारोह अलवर मिलिट्री स्टेशन के इटाराना महल में आयोजित किया गया। इस समारोह के दौरान कुल 10 सेना मेडल (वीरता), 2 सेना मेडल (प्रतिष्ठित) और 4 विशिष्ट सेवा मेडल लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर द्वारा प्रदान किए गए। अलंकरण समारोह का आयोजन वर्ष में एक बार किया जाता है जिसमें भारतीय सेना के उन वीर सैनानियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है जिन्होंने शत्रु का सामना करते हुए कर्तव्य के प्रति असीम समर्पण एवं अदम्य साहस प्रदर्शन किया और जिन्होंने शत्रु की अनुपस्थिति में सैन्य सेवा के दौरान अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण भाव का परिचय दिया। इस वर्ष कुल 6 ऑफिसर,1 जूनियर कमीशन ऑफिसर और 9 अन्य पद जिसमें एक मरणोपरांत शामिल है, उन्हें पुरस्कार प्रदान किए गए। आर्मी कमांडर ने दक्षिण पश्चिमी कमान की 23 यूनिटों को भी प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया, जिन्होंने पूरे वर्ष के दौरान सराहनीय प्रदर्शन किया। आयोजन के दौरान संबोधन करते हुए आर्मी कमांडर ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं दी। लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर ने पुरस्कार ग्रहण करने वाले सभी परिवारों से बातचीत की और भारतीय सेना के प्रति असीम समर्पण हेतु उनका आभार व्यक्त किया।
दक्षिण पश्चिमी कमान का अलंकरण समारोह आयोजित

ByEditor in Chief- RS Thapa
Feb 20, 2021 ##अलंकरण_समारोह, ##अलवर, ##आयोजन, ##आर्मी_कमांडर, ##इटाराना_महल, ##जोधपुर, ##भारतीय_सेना, ##राजस्थान, ##लेफ्टिनेंट_जनरल