जेवरात के साथ इन्वर्टर बैटरियां चोरी

-बंद मकान की छत के रास्ते से घुसे चोर

जोधपुर,शहर के निकट बोरानाडा स्थित विकास विहार में एक बंद मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से जेवरात,गैस सिलेण्डर के साथ इनवर्टर बैटरियां आदि चोरी कर ले गए। चोरों की संख्या दो से तीन हो सकती है। फिलहाल पुलिस ने इस बारे में मामला दर्ज किया है।बोरानाडा पुलिस ने बताया कि मूलत: पाली जिले के राजेंद्र नगर विस्तार हाल विकास विहार प्रथम पाल निवासी दुष्यंत सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दी।

यह भी पढ़ें- आयुर्वेद विश्वविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन

रिपोर्ट में बताया कि वह अपने बहनोई प्रवीण सिंह के उक्त मकान में परिवार सहित रहता है। घर पिछले 5 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक सूना था। इस बीच चोरों ने सेंध लगाकर वहां से इनवर्टर बैटरियों के साथ गैस सिलेण्डर और पांच सात तोला सोने के आभूषण चोरी कर ले गए। पुलिस ने बताया कि मौका ए हालात से प्रतीत हुआ कि घर के मुख्य द्वार पर ताला लगा था। मगर चोर दीवार पर चढ़ छत के रास्ते घुसे। बाद में नीचे आकर कमरे में रखी अलमरियों का ताला तोड़ा गया। आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। लगता है कि चोरों की संख्या दो या तीन हो सकती है। बोरानाडा पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews