आंगनवाड़ी केंद्र से इंवर्टर और एलइडी चोरी
जोधपुर(डीडीन्यूज),आंगनवाड़ी केंद्र से इंवर्टर और एलइडी चोरी।शहर के नयापुरा चौखा में आंगनवाड़ी केंद्र में चोरों ने सैंध लगाकर वहां इंवर्टर, बैटरी,एलइडी आदि सामग्री चोरी कर ली। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने घटना के लेकर राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दी।
आईसीएमआर वैज्ञानिक के क्वार्टर में खिड़की तोड़ घुसे चोर
नयापुरा चौखा गुजरावाला बेरा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मनीषा पत्नी मुकेश कुमार ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 17 सितंबर की रात को अज्ञात शख्स ने आंगनवाड़ी केंद्र में प्रवेश किया और वहां से इंवर्टर, बैटरी, गैस सिलेण्डर के साथ एलइडी आदि सामान चोरी कर लिया। सुबह जब आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंची तब घटना का पता लगा। राजीव गांधी नगर पुलिस पड़ताल कर रही है।