जोधपुर, नेपाल वेलफेयर संगठन द्वारा प्रति वर्ष दिया जाने वाला एशियन नवजन्म अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार इस बार भारतीय संस्था मदरवर्ल्ड फाउंडेशन ट्रस्ट जोधपुर को देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार नेपाल का एक निजी संगठन प्रति वर्ष विशेष सेवा कार्य करने वाली संस्थाओं में से किसी एक का चयन करके देता है।
इस वर्ष नवजन्म पुरस्कार के लिए एशिया की 27 संस्था में से चुनाव किया जाना था। कमेटी के बारह सदस्यों ने कोरोना महामारी में की गई सेवाओं के लिए अपने सूत्रों से प्राप्त एवं स्थानीय समाचार पत्रों से जुटाई गई जानकारी के आधार पर पुरस्कार के लिए मदर वर्ल्ड फाउंडेशन ट्रस्ट का चयन किया।
यह पुरस्कार केवल एशियन देशों की जनहितार्थ कार्य करने वाली संस्थाओं को ही दिया जाता है। पुरस्कार में नेपाल के ढाई लाख रुपए, स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र दिया जाता है जो इस वर्ष 23 नवम्बर को नेपाल वेलफेयर संगठन एक समारोह के दौरान मदर वर्ल्ड फाउंडेशन ट्रस्ट को प्रदान कर सम्मानित करेगा।
संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गुर्जर ने बताया कि 25 मार्च 2020 से सेवाएं निरंतर जारी है नि:शुल्क दवा वितरण, सेनेटाइजर, मास्क लाखों की संख्या में वितरण किए जा चुके हैं और आज भी जारी है। अब तक पंद्रह सौ से अधिक परिवारों को सूखी राशन सामग्री भी वितरित की जा चुकी है।
सचिव कला गुर्जर ने बताया कि इस महामारी में जोधपुर राज परिवार,स्वामी अचलानंद गिरी, मदर वर्ल्ड के सभी संवर्धक, पूरी चिकित्सकीय टीम, संस्था के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मेहनत और आशीर्वाद से ही इतने बड़े आम जन की सेवा करने में सफलता मिल पाई है।
>>> पानी की मांग को लेकर प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा