Inter divisional civil service sports

Inter divisional civil service sports competitions

  • शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान में हुआ उद्घाटन समारोह
  • बहुआयामी सशक्तिकरण में खेलों की भूमिका अहम
  • राजस्थान में खेल विकास के ऐतिहासिक माहौल के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार जताया

Inter divisional civil service sports : जोधपुर,तीन दिवसीय नवम राजस्थान राज्य अंतर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिताएं गुरुवार को जोधपुर में शुरू हुई। संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीना ने प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की तथा ध्वजारोहण किया। प्रतियोगिताओं के उद्घाटन अवसर पर शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान में संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द्र मीना के मुख्य आतिथ्य एवं जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में समारोह आयोजित हुआ।

ये भी पढ़ें- हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग,पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा संगीता बेनीवाल, जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार, नरेश जोशी,जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त नवनीत कुमार, पुलिस मुख्यालय उपायुक्त विनीत कुमार बंसल,स्वायत शासन विभाग के अतिरिक्त निदेशक नरेन्द्र वर्मा,जेडीए सचिव जय नारायण उपस्थित थे।(Inter divisional civil service sports)

Inter divisional civil service sports

समारोह का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कार्मिक-खिलाड़ियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने महिला खिलाड़ियों की उपस्थिति को देखकर प्रसन्नता जाहिर की और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के महिला सशक्तिकरण के प्रभावी प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। शहर विधायक मनीषा पवार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ‘फिट राजस्थान हिट राजस्थान’ व ‘निरोगी राजस्थान’ के उद्देश्यों की प्राप्ति में ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन एवं महिलाओं की खेलों में बढ़ती भागीदारी के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।(Inter divisional civil service sports)

ये भी पढ़ें- Gravel mafia : बजरी माफियाओं के खिलाफ होगी सख्ती,पुलिस संपत्ति जब्त करेगी

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर(प्रथम) मदनलाल नेहरा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर(द्वितीय) राजेंद्र डांगा,अतिरिक्त जिला कलेक्टर (तृतीय) रोहित कुमार,अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर-प्रथम)डॉ.भास्कर विश्नोई,अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर-द्वितीय) श्वेता कोचर एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी,शारीरिक शिक्षक,खेल प्रेमी तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे। विभिन्न सात खेलों की प्रतिस्पर्धाएं अलग-अलग मैदानों में होंगी। ये तीन दिन चलेंगी।(Inter divisional civil service sports)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews