रक्षाप्रयोगशाला के आवासीय परिसर में किया सघन पौधारोपण

रक्षा प्रयोगशाला में मेगा पौंधारोपण का द्वितीय चरण

जोधपुर(डीडीन्यूज),रक्षाप्रयोगशाला के आवासीय परिसर में किया सघन पौधारोपण। पर्यावरण संरक्षण और हरित जीवन शैली को बढ़ावा देने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए रक्षा प्रयोग शाला जोधपुर में रविवार को वर्क्स समिति के तत्वाधान में आवासीय परिसर में मेगा पौंधारोपण अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की गई।

इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र मेंहरियाली बढ़ाना, जैव विविधता को संरक्षित करना और वायु गुणवता में सुधार लाना है। इस मेगा पौंधारोपण में कार्मिकों एवं परिवार के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, साथ ही लगाए गए पोधों के संरक्षण का जिम्मा लिया।

जोधपुर: चौहाबोर्ड में निकाली कांवड़ यात्रा

रक्षा प्रयोगशाला के निदेशक वीएस षेनोई ने उपस्थित कार्मिकों एवं परिवार के सदस्यों को पौंधारोपण का महत्व बताया। आगामी चरणों में प्रयोगशाला के और भी स्थानो पर पौंधारोपण किया जाएगा,जिसमे सभी कार्मिको की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। वर्क्स समिति अध्यक्ष डॉ प्रशान्त वशिष्ट ने आयोजन को सफल बनाने के लिए रक्षा प्रयोगशाला,जोधपुर की वर्क्स समिति के सभी सदस्यों एवं कार्मिको का धन्यवाद किया।