शेखावत ने जलदाय विभाग एवं जलजीवन मिशन से जुड़े अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश

जोधपुर, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने शुक्रवार को फलोदी दौरे से लौटने के बाद जोधपुर में अजीत काॅलोनी स्थित निवास पर जलदाय विभाग के अधिकारियों व जलजीवन मिशन से जुड़े अधिकारियों की बैठक ली और जलजीवन मिशन के तहत चल रहे प्राजेक्ट और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से फीडबैक लिया। उन्होंने हर घर जल योजना को जोधपुर जिले में प्रभावी तरीके से लागू करने के निर्देश दिए।

Instructions for effective implementation of the scheme of Water Life Missionहाल ही में जलशक्ति मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना का पूर्ण पालन करने का निर्देश भी अधिकारियों को दिया। शेखावत शुक्रवार को शाम पौने छह बजे जोधपुर पहुंचे और निवास पर जलदाय विभाग के अधिकारियों की बैठक में जोधपुर शहर व जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में जल से संबंधित समस्या के बारे में फीडबैक लिया और कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सभी राज्यों में अच्छा कार्य हो रहा है। जोधपुर जिले में मिशन के तहत हर घर तक जल पहुंचाने की योजना को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए। इस पर गंभीरता से कार्य किया जाए तो काफी हद तक पानी की समस्या का समाधान हो सकता है। जलदाय विभाग के चीफ इंजीनियर नीरज माथुर, जल जीवन मिशन के नगर व जिला वृत्त के परियोजना अधिकारी, पोकरण व फलसूण्ड के अधिकारी इस दौरान मौजूद थे। शेखावत ने जल जीवन मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए हाल ही जलशक्ति मंत्रालय द्वारा जारी की गई अधिसूचना से सभी अधिकारियों को अवगत कराया और कहा कि जल जीवन मिशन के प्रोजेक्ट या गांव में नल कनेक्शन संबंधित प्राथमिकता तय करने, प्रोजेक्ट में सांसदों की तरफ से दिए गए सुझाव को शामिल करने से लेकर भूमि पूजन या उद्घाटन में राज्य सरकार सांसदों की अनदेखी नहीं कर सकेगी। इस बात का अधिसूचना में स्पष्ट उल्लेख किया गया है। मंत्रालय ने प्रोटोकॉल के तहत जिला स्तर की योजनाओं की समिति की बैठक से लेकर अन्य स्तर पर सांसदों को तवज्जो देने वाली अधिसूचना जारी कर राज्य के मुख्य सचिवों को भेजी है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस अधसिूचना में कहा गया है कि जिला स्तरीय योजना बनाते समय सांसदों से आवश्यक रूप से सहमति ली जाए। जब जिला स्तर पर योजना बनकर तैयार हो तो उसकी कॉपी सांसदों को भेजी जाए। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि जल जीवन मिशन की किसी भी स्कीम का भूमि पूजन या शुभारंभ सांसदों की उपस्थिति में ही होगा। उन्हें प्रोटोकॉल के तहत बुलाया जाएगा। शेखावत ने यह भी बताया कि 2.86 लाख करोड़ रुपए का बजट प्रावधान जल जीवन मिशन शहरी में किया गया है। अगले पांच साल में कोई भी घर बिना पानी के नहीं रहे।