Doordrishti News Logo

रिपोर्ट – जेपी गोयल

शेरगढ़, पंचायत समिति शेरगढ़ के सहायक विकास अधिकारी जोगेन्द्रसिंह ने रविवार को ग्राम पंचायत खिरजा आशा एवं खिरजां फतेहसिंह में प्रधानमंत्री आवास व नरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम पंचायत के खिरजां आशा में गादिया नाडी कार्य स्थल पर नियोजित 90 में से 28 श्रमिक अनुपस्थित पाए गए।

प्रधानमंत्री आवास नरेगा कार्यों

उन्होंने नरेगा मजदूरों को समयाअवधि में टास्क पूरा करने एवं समय पर कार्य स्थल पर उपस्थित होने के लिए निर्देश दिए। ग्राम पंचायत खिरजां फतेहसिंह में नरेगा अंतर्गत नई नाडी खुदाई कार्य पर सांगा नाडा पर 130 में से 20 श्रमिक अनुपस्थित पाए गए।

ग्राम पंचायत खिरजां तिबना में वर्ष 2019 से बंद पड़े प्रधानमंत्री आवास विजय कंवर/ विक्रमसिंह से समझाइस कर पुन: कार्य पूरा करने के लिए कहा। इस दौरान ग्राम पंचायत सहायक रेंवतसिंह, मूलसिंह, वीरमसिंह, मेट भोमसिंह, जेठूसिंह, रूघनाथसिंह, देवीसिंह, शेरसिंह, करणसिंह, लीला देवी, अणची देवी, जसु कंवर व काली देवी आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़े – निर्माणाधीन भवन पर करंट लगने से श्रमिक की मौत

प्रधानमंत्री आवास नरेगा कार्यों

 

Related posts: