एमडीएमएच के प्रसूति गृह,मानसिक विमंदित गृहों तथा बाल गृहों का निरीक्षण
जोधपुर,एमडीएमएच के प्रसूति गृह,मानसिक विमंदित गृहों तथा बाल गृहों का निरीक्षण किया।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जोधपुर महानगर के सचिव सुरेंद्र सिंह सांदू ने सोमवार को मथुरादास माथुर अस्पताल के प्रसूति गृह का त्रैमासिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल की साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं प्रसूति गृह में भर्ती महिलाओं को मिल रही मूलभूत एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए दिशा-निर्देश प्रदान किए।
ये भी पढ़ें- तालाब और टांके में डूबने से दो की मौत
रालसा के निर्देशानुसार जोधपुर महानगर के लिए गठित संप्रेषण एवं किशोर गृह समिति,जोधपुर के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सांदू ने लवकुश बाल विकास केन्द्र,गायत्री बालिका गृह तथा बाल शोभा संस्थान जोधपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। सांदू ने रालसा जयपुर के निर्देशानुसार राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा संचालित अथवा पंजीकृत विमंदित मानसिक गृहों का निरीक्षण के क्रम में सिद्धार्थ बाल निकेतन मानसिक विमंदित गृह कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड तथा मदर टेरेसा मानसिक विमंदित गृह (बालिका) ज्योति नगर कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड का निरीक्षण किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews