Doordrishti News Logo

वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए दिये आवश्यक दिशा निर्देश
जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने सीएमएचओ कार्यालय का दौरा कर कोविड-19 टीकाकरण की व्यवस्थाओं व कोविन पोर्टल सहित अन्य तकनीकी पक्षों को जायजा लिया। उन्होंने सीएमएचओ कार्यालय स्थित कन्ट्रोल रूम की व्यवस्थाओं को देखा और कन्ट्रोल रूम के अधिकारियों व तकनीकी टीम से बातचीत कर कोविड वैक्सीनेशन को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कोविन पोर्टल लॉगिन से लेकर लाभार्थियों की एंट्री, आवश्यक दस्तावेज, लाभार्थियों को वैक्सीनशन केंद्र चयन, टेक्स्ट संदेश के बारे में तकनीकी टीम से जानकारी ली। पोर्टल संबंधित तकनीकी समस्याओं व उसके समाधान पर विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए कोविड पोर्टल हैंडल करने वाली आईटी टीम की मुख्य भूमिका रहेगी। उन्होंने तकनीकी टीम के कार्यो की सराहना करते हुए हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि पहले चरण को मॉडल के रूप में लेकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों का टीकाकरण करवाएं। जैसे-जैसे कोविड वैक्सीनेशन समुदाय स्तर तक जाएगा तब हमें और अधिक मेहनत और नवाचारों के साथ आगे बढ़ना है। उन्होंने निर्देश दिए कि वैक्सीनेशन के लिए गाइडलाइन के अनुसार लाभार्थी का पूरी पारदर्शिता से चयन करके सही लाभार्थी को टीका लगे। उन्होंने प्रतिदिन टीकाकरण के बाद आँकलन करके सामने आ रही कमियों पर विचार विमर्श कर समाधान करने के लिए आवश्यक प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने पहले चरण को जनवरी अंत तक पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। कोविड वैक्सीनेशन अभियान के लिए अधिकाधिक जागरूकता लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा, आरसीएचओ डॉ. कौशल दवे, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतमसिंह सांखला, डॉ. ओमप्रकाश कड़वासड़ा, डीएनओ मुकेश सोलंकी, दिनेश मेघसंगानी, विजय चौहान सहित आईटी टीम के कार्मिक मौजूद थे।
सोमवार को जिले में नौ स्थानों पर हुआ कोविड टीकाकरण
कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान का शुभारंभ 16 जनवरी से हुआ। कोविड टीकाकरण के लिए लाभार्थी उत्साहित नजर आ रहे हैं, आगे बढ़कर अपना वैक्सीनेशन करवा रहे हैं। सोमवार को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेजीडेंसी स्थित टीकाकरण केंद्र पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं जोधपुर जोन संयुक्त निदेशक डॉ. जोगेश्वर प्रसाद व उप निदेशक डॉ. सुनील कुमार बिष्ट तथा जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने भी अपना वैक्सीनशन करवा कर दूसरों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कोविड वैक्सीन पूर्णतया सुरक्षित है टीकाकरण के बाद उन्होंने अवलोकन कक्ष में ऑब्जर्वेशन में अन्य स्वास्थ्य कार्मिकों के साथ बैठक कर उनका हौसला बढ़ाया। डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत सोमवार को जिले में एम्स , एमडीएमएच, उम्मेद, यूसीएचसी रेजीडेंसी, निजी अस्पताल मेडिप्ल्स के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के बिलाड़ा, भोपालगढ़, बालेसर व मथानिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्थापित कोविड टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों के कोविड वैक्सीन लगाई गई। मंडा ने बताया कि टीकाकरण केंद्रों पर 529 लाभार्थियों का वैक्सीनशन किया गया। इनमें से एम्स जोधपुर में 80, रेजीडेंसी में 61, उम्मेद में 50, निजी अस्पताल मेडिप्ल्स में 53 के साथ ही बालेसर में 61, बिलाड़ा में 63, भोपालगढ़ में 67 एवं मथानिया में 27 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026